सभी ब्राह्मणों के लिए अति महत्वपूर्ण कर्म



*सभी ब्राह्मणों के लिए अति महत्वपूर्ण कर्म*

1- ईश्वर की आराधना एवं पूजा पाठ
2.जनेऊ धारण करना ।
3.,नित्य स्नान ।
4.गऊ पूजा।
5.प्राचीन हिंदू धर्मग्रंथों एवं शास्त्रों का अनुशीलन  ।
 6.सदाचार आचरण ।
7.मांसाहार और मदिरा से दूर रहें ।
 8  अपने बच्चो को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दें।
9.धूम्र पान से दूर रहें ।
10.महिलाओ का सम्मान करें ।

11.झूठ का परित्याग करें ।
12.मीठी वाणी बोलें मृदुभाषी बनें  ।
13-सनातन हिंदू धर्म का प्रचार प्रसार करें ।
14- आरक्षण का पुरेजोर विरोध करें ।
15 - ब्राह्मणों का यथासम्भव सहयोग करें ।
16 - अपने ब्राह्मण जाति के प्रति विशेष स्नेह एवं आत्मीयता का भाव प्रदर्शित करें।
17- ब्राह्मण लड़के/लड़कियाँ अन्तर्जातीय (अन्य जाति में) एवं विधर्मियों के साथ विवाह से बचें ।
 18-  ब्राह्मण लड़के/लड़कियाँ अन्य जाति में प्रेम से बचें।
 19- किसी दूसरी जाति या धर्म की बुराई न करें ।
20- अधिक से अधिक दोस्ती ब्राह्मणों से करने की कोशिश करें।

 21- ब्राह्मण हमेशा गुटों में रहें चाहे कालेज हो,सरकारी/गैरसरकारी प्रतिष्ठान हो अथवा फिर अपनी सोसाइटी ।
22 - ब्राह्मण अपने समाज की कुरीति दहेज प्रथा से बचें।
23-सम्पन्न ब्राह्मण गरीब ब्राह्मणों की सहयता करें।
24.- डाक्टर एवं अधिवक्ता ब्राह्मण,गरीब ब्राह्मणों से फ़ीस ना लें या कम लें तथा ब्राह्मण शिक्षक गरीब ब्राह्मण बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करें ।
 25-प्रशासनिक अधिकारी ब्राह्मणों को देखते ही उनकी हर संभव सहायता करें ।
26. हलो हाय की जगह जय श्री परशुराम अथवा हरि 🕉 अथवा जय श्री राम बोलें।

  सहमत हों तो ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मणों को शेयर करें या एक ब्राह्मण को तो जरूर शेयर करें

ब्राह्मण हित और ब्राह्मण एकता पर काम करते रहैं ।

*जय श्री परशुराम*
            ब्राह्मणों की जय हो
             एक रहो,नेक रहो।

Comments

Popular posts from this blog

एक ब्राह्मण की कहानी - (सत्य घटना)

शिवलिंग पर दूध क्यों चढ़ाएं